वर्ष 2019 वास्तव में एक उतार चढ़ाव वाला वर्ष रहा जिसमें दुनिया ने बहुत सारे रंग देखे। आने वाले साल के स्वागत में तैयार सभी स्नेही जनों को अलबेला दर्पण परिवार की तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आने वाले वर्ष में आप सभी खुशियों के नए आयाम प्राप्त करें और जीवन के हर पल का पूरी तन्मयता के साथ आनंद लें।
इसके साथ ही वर्तमान परिदृश्य और नव वर्ष की प्रासंगिकता पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत कर रहा हूं। रचनात्मक विचार सादर आमन्त्रित हैं।
गर तारीखों के बदलने को नव वर्ष मान कर चलते हैं
नव वर्ष के नाम पर दारू के सागर ही बहाए जाते हैं
गर जश्न में लाज लुटी जाती है एक कोमल सुकुमारी की
तो भाड़ में जाए जश्न तेरा हम वार बदलने में ही सुखी
नव वर्ष वही जो सक्षम हो नवजीवन कायम करने में
नव वर्ष वही जिसकी आहट से आहत ना हो कोई कभी
नव वर्ष वही जो हर जीवन सभी खुशियों से रोशन कर दे
नव वर्ष वही जो प्रेम लहर जनमानस में कायम कर दे
नव वर्ष हो शुभ गर बदल सकें मन के कुत्सित कुविचारों को
नव वर्ष हो शुभ गर बदल सकें नारी के प्रति व्यवहारों को
नव वर्ष हो शुभ गर बदल सकें भूखे निर्धन की दीन दशा
नव वर्ष हो शुभ गर बदल सकें प्राणी जीवन की मलीन व्यथा
नव वर्ष हो शुभ गर कायम हो समरस भाईचारे का भाव
नव वर्ष हो शुभ गर कायम हो भारत पहले का एक प्रभाव
नव वर्ष हो शुभ गर कायम हो हर मानस में जीवन का भाव
नव वर्ष हो शुभ गर कायम हो हर पल हर जन में एक सद्भाव
इन्हीं पंक्तियों के साथ, आपको सपरिवार नव वर्ष की मंगलमय शुभकामनाएं।
“नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं”
मैं परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपको सपरिवार धन, वैभव, यश और स्वास्थ्य के साथ सारे सुखों को प्रदान करें और आप हमेशा खुश रहें।
…….@sangam
LikeLiked by 1 person
आपको भी ढेर सारी शुभकामनाएं 😊
LikeLiked by 1 person
😊🌹💞
LikeLiked by 1 person
🍀
LikeLiked by 1 person
Hello, It is my honour and pleasure to nominate you for Susnhine Bloggers Award. Please check this link for more details.
https://rkkblog1951.wordpress.com/2020/02/06/sunshine-blogger-award/
🙏
LikeLiked by 1 person
Thanks a lot for nomination, sir
I’ll get back with my answers soon 😊
LikeLiked by 1 person