- औद्योगिक प्रदूषण पर शहरों की रैंकिंग
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी
- Comprehensive Environment Pollution Index
- इसमें हवा, पानी और मिट्टी के प्रदूषण का आकलन किया जाता है
- National Green Tribunal को सौंपी गई इस रिपोर्ट के अनुसार 2013 से 2018 के बीच 100 शहरों के स्कोर में काफी परिवर्तन हुआ है
- प्रमुख शहरों की स्थिति –
- प्रथम स्थान – तारापुर (महाराष्ट्र)
- द्वितीय स्थान – दिल्ली
- नौवां स्थान – गुरुग्राम
- ग्यारहवां स्थान – पानीपत
- CEPI के मानक –
- क्रिटिकल पोल्यूटेड एरिया – 70 या उससे अधिक स्कोर वाले क्षेत्र
- गंभीर प्रदूषित क्षेत्र – 60 से 70 के बीच के स्कोर वाले क्षेत्र
- अन्य प्रदूषित क्षेत्र – 60 से कम स्कोर वाले
- इस रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि critical polluted area और गंभीर प्रदूषित क्षेत्रों नई औद्योगिक इकाइयों को बसाने और पुरानी इकाइयों के विस्तार की अनुमति न दी जाए तथा प्रदूषण फैला रही इकाइयों को जल्द से जल्द बन्द किया जाए।
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी
- कर्नाटक में नई सरकार का गठन
- कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
- वह चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं
- 14 माह पुरानी एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार के बहुमत परीक्षण में असफल रहने के बाद भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था
- मुख्यमंत्री ने अकेले शपथ ग्रहण किया और उनके मंत्रिमंडल को बहुमत साबित करने के बाद शपथ दिलाई जाएगी
- कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
- उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक 2019
- खेती की जमीन कृषि और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए पट्टे (लीज) पर दी जा सकेगी
- जमीन हस्तानांतरित करने हेतु अधिकृत भूमिधर यदि अपनी जमीन का इस्तेमाल औद्योगिक, वाणिज्यिक या आवासीय प्रयोजनों के लिए करेगा तो उसके लिए उसे उप जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन करेगा। उप जिलाधिकारी को उसके आवेदन की जांच कर 45 दिनों के अंदर जमीन को गैर कृषिक घोषित करने के बारे में निर्णय लेना होगा।
- उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल (प्रबंधन और विनियमन) विधेयक 2019
- भूगर्भ जल का अंधाधुंध दोहन रोकने के लिए सख्त उपाय किए गए हैं
- विधेयक के लागू हो जाने पर भूगर्भ जल उपभोक्ताओं को शुल्क का भुगतान करना होगा
- नियमों के उल्लंघन पर 2 से 5 लाख रुपए तक जुर्माना और कारावास की सजा भी हो सकती है
- भूगर्भ जल प्रदूषित करने पर तीन वर्ष कारावास और 10 लाख रुपए से लेकर 7 साल कारावास और 20 लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान
- उत्तर प्रदेश राज्य संप्रतीक विधेयक 2019
- राज्य में प्रतीक चिन्हों का अनुचित प्रयोग करने पर 2 वर्ष की सजा और 5000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान
- चमक बदलने वाले 28 तारों की खोज
- आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के वैज्ञानिकों का करनामा
- देवस्थल नैनीताल में स्थापित 3.6 मीटर व्यास की ऑप्टिकल दूरबीन की मदद से यह खोज की गई
- 57 हजार प्रकाश वर्ष दूर globular clusters का अध्ययन किया गया
- दूरबीन में लगे सीसीडी (charged clupped device) imager से लिए गए चित्रों के गहन अध्ययन से पता लगा कि क्लस्टर में 28 तारों की उपस्थिति है जिनका स्वभाव ही चमक बदलना है
- एनजीसी (new gallatic catalogue) 4147 नामक इस क्लस्टर में पहली बार तारों की खोज की गई है
- न्यूट्रिनो कण
- सीधी रेखा में चलता है
- सूर्य की ऊर्जा का 90 प्रतिशत न्यूट्रिनो है
- सूर्य के कोर से सतह तक आने में फोटॉन को लगभग 1 लाख वर्ष का समय लगता है जबकि न्यूट्रिनो यह दूरी मात्र 2.3 सेकंड में तय कर लेता है
- रास्ते में पड़ने वाले धातुओं से प्रतिक्रिया किए बिना सीधा निकल जाता है
- न्यूट्रिनो आधारित तकनीक सैटेलाइट फोन से कई गुना बेहतर साबित हो सकती है
- न्यूट्रिनो के माध्यम से सूर्य की जानकारी जुटाने के उद्देश्य से तमिलनाडु के थैनी जिले में प्रयोगशाला की स्थापना प्रस्तावित है
साभार – दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 27 जुलाई 2019