देश की बात करें हैं सभी, हर पल कुर्बान इसी पर है
बस बात में ही न दबे भक्ति, रक्षा का फर्ज भी सबका है
सीमाओं पर प्रहरी सशक्त, तैयार सदा हर वार सहे
एक प्रण लें भारत के वासी, अन्दर माहौल भी स्वच्छ रहे
है कष्ट जिसे भारत में कहीं, सोचे कि उसने क्या है किया
मुंह खोल जहर जो भरते हैं, सोचें कि देश को क्या है दिया
गलियों में जो कूड़ा फेंक रहे, उपहार में रोग वो पाएंगे
गर घर ही स्वच्छ न कर पाए, तो देश को क्या वो सजाएंगे
जब राह दिखे कोई ललना, वो भी है बहन एक भाई की
हर कंटक उसके पथ का, हर एक बहन की लाज रखो
अपनी बहन की इज्जत का, थोड़ा भी अगर हो मान कहीं
सम्मान करो, इज्जत बख़्शो, उसके अस्तित्व का मान करो
भाई बहन का प्यार अटल, सह उदर जन्म नहीं आवश्यक
रक्षा के वचन के अलावा भी, बहन को हासिल है कई हक
उसके हक और सम्मान की रक्षा का एक वचन भी दे देना
जिस बहन को हासिल भाई नहीं, उसकी रक्षा की शपथ लेना
पावन बेला बड़ी सुहानी, आज का दिन मनभावन है
भारत मां का पर्व मनोहर, बहन का रक्षाबंधन है
आजादी का पर्व है पावन, हो आजादी कुविचारों से
संकल्प करें कि रहें सुरक्षित, हर बहन और सीमा दुष्टों से
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाइयां
🙏 आपको भी सर जी
LikeLiked by 1 person
आपको भी शुभकामनाएँ
LikeLiked by 1 person
जय हिंद 🇮🇳🥳🇮🇳
LikeLiked by 1 person