अलबेला दर्पण by Arun अर्पण की स्थापना को आज 198 दिन हो चुके हैं। अब तक के साथ में आप सभी का अतुलनीय सहयोग और प्यार मिलता रहा है जिसने हमें लगातार लिखने और उपयोगी सामग्री पोस्ट करने के लिए प्रेरित किया है।
उसी प्रेरणा के बल पर हमने आज 200 पोस्ट का आंकड़ा पार कर लिया है और हमें भरोसा है कि यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी जिसमें हम और आप कदम दर कदम साथ – साथ चलते रहेंगे।

हमारा लिखना तभी सार्थक है जब आप उसे पढ़ें। यह सार्थकता तब और बढ़ जाती है जब आप उससे कुछ हासिल करते हैं और उसे पसंद करते हैं। सुधार एक सतत प्रक्रिया है और हम आपसे यह भी उम्मीद करते हैं कि आप हमें अपने रचनात्मक सुझावों से अवगत कराएं। आप अपने सुझाव हमें Email के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
समसामयिकी खंड के हमारे साथियों से हम निरंतरता में कमी के लिए क्षमाप्रार्थी हैं। कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से हम अपने शेड्यूल से थोड़ा पीछे चल रहे हैं। हमें भरोसा है कि तमाम व्यस्तता के बावजूद हम अपने नियमित शेड्यूल पर वापस आने में सफल होंगे जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत भी हैं।
एक बार फिर आप सभी साथियों और वरिष्ठजनों का दिल से अभिनन्दन और आभार।
धन्यवाद।
Congratulations for 200 posts!!! And wish you many more posts!!!💐
LikeLiked by 1 person
Thanks a ton 😊
LikeLiked by 1 person
Congratulations Arun. You have lot more to acieve. Keep the momentum going on.
LikeLiked by 1 person
Thanks a lot sir 😊
LikeLike