- बजट 2019–20 (बही–खाता)
- केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 05 जुलाई 2019 को मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल का पहला बजट (27,86,349 करोड़ रुपए का) पेश किया। इस प्रकार निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी महिला वित्तमंत्री बन गईं जिन्होंने पूर्णकालिक वित्तमंत्री के तौर पर पूर्ण बजट पेश किया। उनसे पहले इंदिरा गांधी भी प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश कर चुकी हैं लेकिन उनके पास वित्त मंत्रालय का पूर्णकालिक प्रभार नहीं था।
- इस बजट के साथ ब्रीफकेस में बजट दस्तावेज लाने की दशकों पुरानी परंपरा का भी अंत कर दिया गया तथा वित्तमंत्री लाल कपड़े से बने कवर में बजट दस्तावेज लेकर संसद पहुंची। इस कवर को विशेष रुप से वित्तमंत्री की मामी ने तैयार किया था। ब्रीफकेस में बजट लाने की परंपरा की शुरुआत देश के पहले वित्तमंत्री आर० के० षणमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को किया था।
- इस बार के बजट को बजट के स्थान पर बही–खाते के रुप में प्रस्तुत किया गया। वस्तुतः संविधान में न तो बजट शब्द का उल्लेख है और न ही बही खाते का। संविधान में इस आशय के लिए फाइनेंस बिल शब्द का प्रयोग किया गया है। किंतु बजट या बही–खाते का प्रयोग एक परंपरा के तहत किया जाता है जो वैश्विक तथा अर्थशास्त्र की धारणाओं के अनुरुप है।
- इस बार के बजट में भारत के 10 सूत्रीय दशक की परिकल्पना का भी जिक्र किया गया है जिसके बारे में नीचे दिए गए दस्तावेज में उल्लेख है।
- बजट 2019–20 के तहत की गई विभिन्न घोषणाओं और विभिन्न प्रस्तावाें को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इस दस्तावेज का स्रोत भारत सरकार के पत्र सूचना ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट है और इसके आंकड़ों का इस्तेमाल अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में बिना किसी संकोच के कर सकते हैं–
- बजट अपने साथ रोजमर्रा की कई वस्तुओं के मूल्य को प्रभावित करने वाले प्रावधान भी लेकर आता है। आइए जानते हैं कि क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा –
- महंगा – पेट्रोल और डीजल, सिगरेट, हुक्का, तंबाकू, सोना और चांदी, लक्जरी कारें, Split AC, Loudspeaker, Digital Video Recorder, आयातित किताबें, CCTV, आयातित प्लास्टिक, साबुन के निर्माण में काम आने वाला कच्चा माल, Optical Fiber, Ceramic Tiles और Wall Tiles, संगमरमर की पटि्टयां, वाहनों के आयातित कल–पुर्जे
- सस्ता – बैटरी से चलने वाले वाहनों के कल–पुर्जे, Camera Module और Mobile Phone Charger, Set Top Box, आयातित रक्षा उपकरण जिनका निर्माण भारत में नहीं किया गया है
- उत्तर प्रदेश में पहले IG Cyber Crime की तैनाती
- बढ़ते Cyber Crime पर शिकंजा कसने और ऐसे मामलों की जांच की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से
- उत्तर प्रदेश के पहले IG Cyber Crime – अशोक कुमार सिंह
- 1995 बैच के IPS अधिकारी
- मेरठ और लखनउ जाेन के अलावा अन्य सभी छः जोन में भी एक–एक साइबर थाना खोलने का प्रस्ताव
- साइबर क्राइम के लिए अलग तकनीकी कैडर गठित करने पर मंथन जारी
- IG Cyber Crime लखनउ स्थित STF मुख्यालय में बैठेंगे
- Cyber Crime Wing को अब STF से अलग कर दिया गया है
- सिजोफ्रेनिया से संबंधित नए जीन की पहचान
- ऑस्ट्रलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों और भारतीय शोधकर्ताओं के एक दल ने 3000 से अधिक सिजोफ्रेनिया से पीड़ित व्यक्तियों के जीनोम की खोज कर पाया कि उनमें एक विशेष अनुवांशिक विविधता देखने को मिली
- इस अध्ययन में जिस जीन की पहचान की गई है उसे NAPRT–1 नाम दिया गया है तथा यह विटामिन B3 में शामिल एक एंजाइम को डिकोड करने में सक्षम है
- क्या है सिजोफ्रेनिया –
- सिजोफ्रेनिया के मरीज वास्तविक दुनिया से कट जाते हैं। इस बीमारी से पीड़ित दो मरीजों के लक्षण हर बार एक समान न होने के कारण इस बीमारी का पता लगाना कठिन हो जाता है
- सिजोफ्रेनिया के कारण –
- आनुवांशिक – सिजोफ्रेनिया का इतिहास रखने वाले परिवार में इस बीमारी से ग्रस्त होने का खतरा ज्यादा रहता है
- वायरल संक्रमण – वायरल संक्रमण के कारण बच्चाें में एक प्रकार का पागलपन का विकास होने की संभावना ज्यादा रहती है
- कुपोषण – गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के कुपोषित होने की स्थिति में होने वाले बच्चे में एक प्रकार का पागलपन विकसित होने का अधिक खतरा है
- तनाव – प्रारंभिक जीवन में एक गंभीर तनाव के कारण भी एक प्रकार के पागलपन के विकास का खतरा रहता है
- गंभीर बीमारियों को रोकने में मददगार डेयरी उत्पाद
- यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रेनाडा के प्रोफेसर एंजल गिल और कॉप्लुटेंस यूनिवर्सिटी ऑफ Madrid के रोजा एम ओर्टेगा ने एक अध्ययन में दावा किया है कि गर्भावस्था के दौरान दूध के सेवन और बच्चों के जन्म के समय के वजन, लंबाई के बीच एक सकारात्मक संबंध देखा जाता है जबकि बुजुर्गों में डेयरी उत्पादों के प्रतिदिन सेवन से कमजाेरी और मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद मिलती है
- Advances in Nutrition नामक पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में शोधकर्ताओं द्वारा लोगों के स्वास्थ्य और पुरानी एवं गंभीर बीमारियों (हृदय संबंधी, कैंसर और मधुमेह जैसी) की रोकथाम में डेयरी उत्पादों के योगदान पर मौजूदा शोध सामग्रियों पर एक समीक्षा भी प्रस्तुत की गई है
- दूध और डेयरी उत्पादों में कई पाेषक तत्व होते हैं और पोषण के लिए आवश्यक प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, Phosphorus, पोटैशियम, जिंक, सेलेनियम, विटामिन ए आदि की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं
- ट्यूनीशिया में नकाब पर प्रतिबंध
- ट्यूनीशिया – अफ्रीका का मुस्लिम बहुल देश
- आतंकी हमले से सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया कदम
- आदेश में सुरक्षा कारणों से देश के सभी स्त्री – पुरुषों के लिए चेहरा खुला रखना अनिवार्य कर दिया गया है जिससे उनकी पहचान स्पष्ट हो सके
- मानवाधिकारों से जुड़ी संस्था ट्यूनीशियन लीग ने सरकार से अनुरोध किया है कि यह प्रतिबंध अस्थायी होना चाहिए। लीग के अध्यक्ष जामेल मुसल्लम ने कहा है कि हमें इच्छानुसार पोशाक पहनने की आजादी है लेकिन आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है
- ट्यूनीशिया की 99 प्रतिशत आबादी सुन्नी मुसलमानों की है और इस देश की कुल आबादी 1.15 करोड़ है
साभार – दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 6 जुलाई 2019 एवं पत्र सूचना कार्यालय वेबसाइट
आज के अंक से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – सामयिकी – 6 जुलाई 2019
I have found very interesting your article.It’s pretty worth enough ffor me.
In my view, if all website owners and bloggers made good content ass you did, the web will be a lot more useful
than ever before.
LikeLike