- गगनयान के बाद इसरो का अगला लक्ष्य – अंतरिक्ष में अपना घर
- अंतरिक्ष में 2030 तक अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की तैयारी
- अंतरिक्ष स्टेशन का अनुमानित वजन – 20 टन
- इस स्टेशन पर देश के वैज्ञानिक 20–20 दिन तक rotation basis पर रहेंगे
- यह स्पेस स्टेशन गगनयान प्रोजेक्ट का विस्तार होगा
- फिलहाल लागत का आकलन नहीं किया गया है किंतु खास बात यह है कि अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने में भारत किसी भी अन्य देश की मदद नहीं लेगा
- अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों के भेजे जाने की योजना से साफ जाहिर होता है कि भारत उस समय तक अंतरिक्ष में वैज्ञानिक भेजने की तकनीक हासिल कर चुका होगा
- इस प्रक्रिया में भारत अंतर्राष्ट्रीय स्पेश स्टेशन का हिस्सा नहीं बनेगा
- अभी तक दो अंतरिक्ष स्टेशन काम कर रहे हैं
- पहला यूरोपीय देशों, अमेरिका, रुस, जापान और कनाडा का संयुक्त स्टेशन
- दूसरा चीन का स्टेशन
- अगले दो साल में दो बड़े अंतरिक्ष मिशन की योजना
- 2020 में सौर मिशन
- सूर्य के कोरोना में होने वाले परिवर्तनों के अध्ययन के लिए 2020 की पहली छमाही में सौर मिशन आदित्य एल–1
- मौसम पर सबसे ज्यादा प्रभाव कोरोना में होने वाले बदलाव ही डालते हैं
- सौर मिशन 109 दिनों में पृथ्वी और सूरज के बीच पहले लग्रांजियन बिंदु (एल–1) तक जाएगा जो पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर है।
- सूर्य के कोरोना में होने वाले परिवर्तनों के अध्ययन के लिए 2020 की पहली छमाही में सौर मिशन आदित्य एल–1
- दूसरा – शुक्र मिशन
- 2–3 साल में शुक्र पर मिशन भेजने की योजना
- प्राथमिक उद्देश्य – वंचितों तक सुविधाएं और आधुनिक प्रौद्योगिकी को दूर–दराज के इलाकों तक पहुंचाना
- दूसरा उद्देश्य – सौर मंडल के रहस्य उजागर करना
- 2020 में सौर मिशन
- 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पहला मानव मिशन
- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इसरो पहला मानव मिशन अंतरिक्ष में भेजेगा
- अंतरिक्ष विभाग के राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह कें अनुसार यह लक्ष्य 2022 से पहले भी प्राप्त किया जा सकता है
- इस कार्य की निगरानी के लिए एक विशेष सलाहकार परिषद का गठन किया गया है
- ESI में कर्मचारी–नियोक्ता का योगदान घटा
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम की स्वास्थ्य बीमा योजना में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों के याेगदान की दर 6.5 प्रतिशत से घटकर 4 प्रतिशत हो गई है
- कर्मचारी का योगदान – 0.75%
- नियोक्ता का योगदान – 3.25%
- इस योजना में योगदान कम होने के बाद भी मिल रहे फायदे पूर्ववत रहेंगे
- घटी हुई दरें 1 जुलाई 2019 से लागू
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम की स्वास्थ्य बीमा योजना में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों के याेगदान की दर 6.5 प्रतिशत से घटकर 4 प्रतिशत हो गई है
- राजा परबा – नारीत्व को सम्मान देने का पर्व
- ओडिशा में मनाया जाने वाला चार दिवसीय पर्व
- इस साल 13 जून 2019 से शुरु
- भारत की 57 कंपनियों को फोर्ब्स 2000 में जगह
- आवासीय कर्ज देने वाली कंपनी HDFC लिमिटेड दुनिया की दस सबसे बड़ी Consumer Finance कंपनियाें में शामिल
- मुख्य सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (71वां स्थान) भारतीय कंपनियों में सबसे आगे
- 5जी परीक्षण के लिए Spectrum आवंटन मानक जारी
- Telecom विभाग की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था Digital Communication Commission (DCC) द्वारा 13 जून 2019 को जारी
- Telecom Infrastructure और भविष्य की 5G technology के लिए हुवावे के उपकरणों के उपयोग पर जल्द फैसला लिए जाने की संभावना
- IIT कानपुर के Director अभय करांदीकर समिति की अनुशंसाओं के आधार पर इन मानकों का अनुमोदन
- पहले से अनुमोदित तीन महीनों के मुकाबले अब एक साल के लिए आवंटन जिसे बाद में विस्तार भी दिया जा सकता है
- सरल शर्तों के साथ लाइसेंस फीस केवल 5000 रुपए
- रिसर्च और डेवलपमेंट, इन्क्यूबेशन, प्रयोग इत्यादि गतिविधियों में शामिल कोई भी कंपनी या telecom सेवा प्रदाता कंपनियां लाइसेंस के आवेदन के लिए पात्र
- संस्कृत भाषी गांव की संकल्पना
- मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के अनुसार केंद्रीय संस्थानों के समीप दो संस्कृत भाषी गांव निश्चित रुप से विकसित किए जाने चाहिए। भाषा के प्रोत्साहन और संरक्षण के लिए यह जरुरी है
- केंद्रीय भाषा संस्थानों के प्रमुखों की बैठक में उन्होंने इन भाषा संस्थानों के बुनियादी रुप से मजबूत एवं प्रभावी होने पर बल दिया तथा भारतीय भाषाओं को प्रभावी रुप से प्रोत्साहित करने हेतु रिक्तियों को भरने की जरुरत बताया
साभार – दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) तथा दैनिक भास्कर (दिल्ली) दिनांक 14 जून 2019
आज के अंक से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – सामयिकी – 14 जून 2019