- क्या है लीवरेज रेश्यो
- बैंकों के नियमन से संबंधित बेसेल तृतीय नियमों में परिभाषित
- बैंकों के exposure की तुलना में Tier-1 capital का अनुपात
- लीवरेज रेश्यो (in percentage) = Tier-1 capital x 100 / total exposure
- यदि बैंक Tier-1 capital का स्तर समान रखते हुए लीवरेज रेश्यो को घटाना चाहता है तो वह exposure बढ़ा सकता है अर्थात ज्यादा कर्ज वितरित कर सकता है
- Tier-1 किसी बैंक की funding का प्राथमिक स्रोत होता है जिसे बैंक किसी जोखिम भरे लेनदेन के समय काम चलाने के लिए जमा रखता है। ये ऐसी परिसंपत्तियाँ होती हैं जिन्हें जरुरत पड़ने पर नकदी में बदला जा सकता है
- बेसेल नियमों के अनुसार बैंकों को लीवरेज रेश्यो कम से कम तीन प्रतिशत रखना होता है
- 2007 – 08 में वैश्विक वित्तीय संकट का एक कारण बैंकिंग प्रणाली में लीवरेज रेश्यो का काफी उंचे स्तर तक पहुंचना था।
- यही वजह है कि बैंकों को बेसेल नियमों का पालन करते हुए 2015 से हर तिमाही में लीवरेज रेश्यो की जानकारी देनी होती है
- भारतीय रिजर्व बैंक ने लीवरेज रेश्यो घटाकर महत्वपूर्ण बैंकों के लिए चार प्रतिशत और अन्य बैंकों के लिए तीन प्रतिशत करने का फैसला किया है। अभी तक लीवरेज रेश्यो 4.5 प्रतिशत था।
- लीवरेज रेश्यो घटने से बैंक कर्ज बांटने की गतिविधियां बढ़ा सकते हैं। इससे उन बैंकों को भी फायदा होगा जो भारतीय रिजर्व बैंक के Prompt Corruption Action नियमों के दायरे में हैं
- RBI किसी बैंक को PCA में डालने से पहले जिन चार संकेतकों को देखता है उनमें से एक लीवरेज रेश्यो भी है
- पाकिस्तान से आयात लगभग बंद
- पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के सभी उत्पादों पर 200 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने के बाद इस साल मार्च में पाकिस्तान से होने वाला आयात 92 प्रतिशत घटकर 28.4 लाख डॉलर पर आ गया
- मार्च 2018 में पाकिस्तान से भारत में 3.461 करोड़ डॉलर का आयात हुआ था
- इस साल मार्च में पाकिस्तान से हुए 28.4 लाख डॉलर के आयात में से 11.9 लाख डॉलर का कपास का आयात हुआ
- मार्च 2019 तिमाही में पाकिस्तान से आयात 47 प्रतिशत घटकर 5.365 करोड़ डॉलर पर आ गया जबकि उसी अवधि भारत से पाकिस्तान को निर्यात 32 प्रतिशत घटकर 17.134 करोड़ डॉलर रह गया
- हालांकि पूरे वित्त वर्ष में भारत का पाकिस्तान को निर्यात 7.4 प्रतिशत बढ़कर दो अरब डॉलर पर पहुंच गया।
- भारत ने पाकिस्तान का दिया हुआ most favoured nation का दर्जा भी वापस ले लिया है
- पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के सभी उत्पादों पर 200 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने के बाद इस साल मार्च में पाकिस्तान से होने वाला आयात 92 प्रतिशत घटकर 28.4 लाख डॉलर पर आ गया
- ब्राउनफील्ड परियोजनाएँ
- जिन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचा पहले ही तैयार रहता है या पूरी परियोजना परिचालन में होती है और बाद के चरणों में विस्तार या बदलाव किया जाता है, उन्हें ब्राउनफील्ड परियोजना कहते हैं।
- नडाल का रिकाॅर्ड 12वां फ्रेंच ओपन खिताब
- उपविजेता – ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम
- स्कोर – 6–3, 5–7, 6–1, 6–1
- नडाल का कुल 18वां गैंड स्लैम खिताब
- फ्रेंच ओपन – 12
- अमेरिकी ओपन – 3
- विंबलडन ओपन – 2
- ऑस्ट्रेलियन ओपन – 1
- स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सर्वाधिक 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं
- नडाल फ्रेंच ओपन में खेले गए कुल 95 मैचों में से सिर्फ दो मैच हारे हैं
- नडाल 12 बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे और हर बार जीत दर्ज किया
- किसी भी अन्य खिलाड़ी ने एक गैंडस्लैम के 12 खिताब नहीं जीते हैं
- नडाल को क्ले कोर्ट का बादशाह भी कहा जाता है
- सूखी पत्तियों के फिल्टर से शुद्ध होगा भूजल
- हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के केमिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो एस के गुप्ता का अविष्कार
- पानी से फ्लोराइड और दूसरे हानिकारक तत्व छानकर दूर करने के लिए सूखी पत्तियों का फिल्टर (activated carbon) काफी काम आएगा
- सूखकर गिरने वाली पत्तियों से बनाए गए फिल्टर में बेल, पीपल और आम की पत्तियों के अलावा संतरे के छ्लिके का भी इस्तेमाल किया गया है
- प्रो गुप्ता ने बताया कि इस फिल्टर को बनाने का प्रयोग ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में किया गया और इसमें प्रयुक्त पदार्थों को एक निश्चित तापमान पर गर्म करने से activated carbon मिला
- Activated carbon भूजल में घुले फ्लोराइड के अलावा लेदर इंडस्ट्री के पानी से क्रोमियम और आर्सेनिक को अलग करने की क्षमता रखता है। फूड इंडस्ट्री के पानी को भी इससे ट्रीट किया जा सकता है
- इस फिल्टर को एक पैकेज के रुप में तैयार किया जा रहा है जिसे घड़े या बाल्टी के पानी में डाला जा सकेगा। यह पानी की रंग व गंध की अशुद्धि खत्म करने के साथ हडि्डयां भी स्वस्थ रखेगा
साभार– दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 10 जून 2019
बहुत अच्छी जानकारियाँ.
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद 😊
LikeLiked by 1 person