- अमेरिका, रुस और चीन के बीच त्रिपक्षीय परमाणु समझौते पर चर्चा
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार वह और रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन एक संभावित त्रिपक्षीय परमाणु समझौते पर चर्चा कर रहे हैं जिसमें बाद में चीन भी शामिल होगा। रुसी राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में पहले ही चीन से बात कर ली है। संभावित समझौते के तहत संबद्ध देशों को अपने हथियारों में से कुछ को कम करना पड़ेगा
- जापान का प्राइवेट रॉकेट पहली बार बाह्य अंतरिक्ष में
- जापान की एयरोस्टेट स्टार्टअप इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन द्वारा अंतरिक्ष में एक छाेटे से रॉकेट का सफल प्रक्षेपण
- कंपनी के अनुसार मानवरहित मोमो–3 रॉकेट प्रशांत महासागर में गिरने से पहले 100 किलोमीटर से अधिक उँचाई तक चला गया था
- 10 मीटर लंबे और 50 सेमी व्यास वाले इस रॉकेट का वजन लगभग एक टन है
- जापान का पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट
- कंपनी का उद्देश्य उपग्रहाें को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए कम लागत वाले उपग्रह बनाना है
- जापान की एयरोस्टेट स्टार्टअप इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन द्वारा अंतरिक्ष में एक छाेटे से रॉकेट का सफल प्रक्षेपण
- तारों की टक्कर से पृथ्वी पर आईं भारी वस्तुएँ
- अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का अध्ययन
- पृथ्वी में मौजूद भारी धातुओं के पीछे का कारण ब्रह्मांड में तारों के बीच हुई टक्कर है
- 4.6 अरब साल पहले ब्रह्मांड पर हुए दो न्यूट्राॅन तारों में हुई भीषण टक्कर की पहचान
- वैज्ञानिक इस टक्कर पर पृथ्वी पर पाई जाने वाली भारी धातुओं का कारण (0.3 प्रतिशत का जन्म) भी मानते हैं जिनमें सोना, प्लैटिनम और यूरेनियम शामिल हैं
- अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का अध्ययन
साभार– दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 05 मई 2019