- अपूर्वी चंदेला बनी विश्व की नंबर एक निशानेबाज
- 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की रैंकिंग में पहला स्थान
- भारत की अंजुम मोदगिल दूसरे स्थान पर
- अपूर्वा अब तक ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके पाँच निशानेबाजों में शामिल
- फरवरी में ISSF विश्व कप में 252.9 के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं
- ब्लैडर कैंसर से बचना है तो सिगरेट छोड़ें
- एक नए अध्ययन के अनुसार सिगरेट छोड़ने से महिलाओं में मेनोपॉज के बाद इस बीमारी के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है
- शोधकर्ताओं के अनुसार धूम्रपान छोड़ने के पहले दस साल के दौर में ब्लैडर कैंसर के खतरे में सबसे ज्यादा कमी देखने को मिली
- अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता यूयाओ ली के अनुसार धूम्रपान ब्लैडर कैंसर के खतरे का एक प्रमुख कारक है। ब्लैडर कैंसर पुरुषों में आम है किंतु महिलाओं में अक्सर ही इस बीमारी का गंभीर नतीजा सामने आता है
- नहीं चेते तो 2100 तक खत्म हो जाएंगे आधे ग्लेशियर
- वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि जिस तरह से वर्तमान में ग्रीन हाउस गैसों और कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन हो रहा है अगर यही क्रम जारी रहा तो वर्ष 2100 तक हिमालय के खुंबु ग्लेशियर जैसे प्राकृतिक विरासत स्थलों के लगभग आधे ग्लेशियर खत्म हो जाएंगे (46 में से 21)
- उत्सर्जन कम होने पर भी कम से कम आठ जगह से तो गायब हो ही जाएंगे
- विश्व धरोहर के ग्लेशियरों पर यह पहला वैश्विक अध्ययन
- प्रमुख ग्लेशियर –
- स्विस आल्पस में ग्रोसर एलेत्स्कलेत्सर
- ग्रीनलैंड का जैकबशवन
- अर्जेंटीना के लॉस ग्लेशियर नेशनल पार्क के ग्लशियर्स जिनमें कुछ पृथ्वी के सबसे बड़े ग्लेशियर्स में शामिल हैं
- उत्तरी अमेरिका का वाटरटन इंटरनेशनल पीस पार्क
- कनाडा का रॉकी माउंटेन पार्क और ओलंपिक नेशनल पार्क
- यूरोप में मॉन्ट पेरडु साइट
- दक्षिणी पश्चिमी न्यूजीलैंड का टी वाहिपुनामु
- International Union for Conservation of Nature (IUCN) की टीम द्वारा एकत्रित डाटा
- Earth Future Journal में प्रकाशित अध्ययन
- वर्तमान में पाई जाने वाली बर्फ का 60 प्रतिशत हिस्सा वर्ष 2100 तक गायब हो जाएगा
- IUCN के विश्व विरासत कार्यक्रम के Director पीटर शेडी के अनुसार इन ग्लेशियरों को खोना एक त्रासदी होगी जिससे समुद्र का स्तर बढ़ जाएगा और लोगों को भयानक परिणामों का सामना करना पड़ेगा
- ब्रह्माण्ड में डार्क मैटर की मौजूदगी के सुबूत
- ब्रह्माण्ड में 90 फीसदी हिस्सेदारी
- परोक्ष अस्तित्व तथा इसके अस्तित्व पर सवाल कायम
- एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में प्रकाशित अध्ययन डार्क मैटर की प्रकृति और साधारण पदार्थ के साथ इसके संबंधों को समझने में एक नया दृष्टिकोण देता है
- ब्रह्माण्ड के विस्तार से लेकर सितारों का आकाशगंगा में आवागमन तक ऐसी कई घटनाएँ हैं जिन्हें अकेले बैरोनिक पदार्थ की उपस्थिति से नहीं समझ सकते
- द्रव्य द्वारा उत्पन्न आकर्षण बल प्रत्यक्ष गुरुत्वाकर्षण प्रभावों की व्याख्या हेतु अपर्याप्त
- गर्मी और सूखे में भी चने की फसल
- काबुली चने की प्रजाति विकसित करने में सफलता
- 45 देशों के चने की 429 प्रजातियों के जेनेटिक कोड के गहन अध्ययन के बाद सफलता मिली
- अंतर्राष्ट्रीय अर्ध–शुष्क उष्णकटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) द्वारा
- वैश्विक स्तर पर 21 शोध संस्थानों के 39 वैज्ञानिकों की द्वारा चीन के शेनजेन की बीजीआई के निकट सहयोग से सफलता प्राप्त हुई
- दक्षिण एशिया में 90 प्रतिशत से ज्यादा काबुली चने की खेती का क्षेत्र
- शोध में अनुमान लगाया गया कि काबुली चना भूमध्यसागर के बजाय मध्य एशिया या पूर्वी अफ्रीका से सीधे नई दुनिया के देशों में आया
- मसूद अजहर अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित
- सुरक्षा राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा चीन के वीटो वापस लिए लाने के फैसले के बाद घोषणा
- भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्यों द्वारा प्रस्ताव को समर्थन
- 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत घोषित
- संभावित प्रभाव –
- किसी भी देश में शरण प्राप्त करना तथा फंड जुटाना मुश्किल
- व्यक्ति और उससे जुड़े हर संगठन पर कड़ी निगरानी तथा संयुक्त राष्ट्र के तमाम देशों के साथ संबंधित सूचना का आदान प्रदान
- संबंधित व्यक्ति के नाम से जुड़े समस्त बैंक खाते और संपत्तियों की जब्ती
साभार– दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 02 मई 2019