- IGNOU द्वारा GST पर जागरुकता पाठ्यक्रम
- IGNOU के School of Management Studies द्वारा Bombay Stock Exchange Institute Limited के साथ समझौते के तहत संचालित
- न्यूनतम योग्यता – 12वीं
- माध्यम– अंग्रेजी
- अवधि – 2 से 6 महीने
- उद्देश्य – GST अधिनियम के तहत विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बुनियादी ज्ञान और कौशल प्रदान करना
- इस कोर्स की दाखिला प्रक्रिया जुलाई से प्रारंभ होगी।
- लोकपाल कार्यालय में विशेष कार्याधिकारी की नियुक्ति
- वरिष्ठ IAS अधिकारी दिलीप कुमार सोमवार से नियुक्त
- 1995 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी
- वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में संयुक्त सचिव
- फिलहाल 6 महीने या नई नियुक्ति होने तक के लिए अतिरिक्त कार्यभार
- भारत के लोकपाल – जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष (23 मार्च 2019 को राष्ट्रपति द्वारा शपथ ग्रहण)
- वरिष्ठ IAS अधिकारी दिलीप कुमार सोमवार से नियुक्त
- भारतीय नौसेना के लिए एंटी सबमरीन क्राफ्ट बनाएगा GRSE
- GRSE – Garden Rich Ship builders and Engineers Limited
- आठ Anti Submarine Warfare Shallow Water Craft (ASWSWC) बनाने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर
- अनुमानित कीमत – लगभग 6300 करोड़ रुपए
- पहला क्राफ्ट 42 महीने में तत्पश्चात प्रत्येक वर्ष 2 क्राफ्ट दिए जाएंगे
- परियोजना के पूर्ण होने का समय – 84 महीने (7 साल)
- ईरान द्वारा होर्मुज जलडमरुमध्य बंद करने की चेतावनी
- ईरान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने चेतावनी दी है कि “अधिक शत्रुता” की स्थिति में वह होर्मुज जलडमरुमध्य को बंद कर देगा।
- हाल ही में अमेरिका द्वारा ईरान पर प्रतिबंध सख्त करने के आलाेक में प्रतिक्रिया
- मेनोपॉज का असर कम कर सकती है साइकिलिंग
- सप्ताह में केवल 3 दिन 20 मिनट तक की साइकिलिंग द्वारा मेनोपॉज के कारण पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है
- मेनोपॉज के कारण महिलाओं को मांसपेशियाँ कमजोर होने तथा वजन बढ़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इस उम्र के बाद उनमें डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है।
- मेनोपॉज – एक उम्र के बाद मासिक धर्म का रुक जाना
- ऑस्ट्रेलिया की New South Wales University की शोधकर्ता यति बूचर का अध्ययन
- गर्भावस्था में बिल्कुल भी ना पिएं शराब
- चीन की शियान जियाओतोंग यूनिवर्सिटी के लिन गाओ का अध्ययन
- जिन बच्चों की माँ ने गर्भावस्था में शराब का सेवन किया हो उनमें किशोरावस्था में दिमाग से जुड़ी समस्याएँ हो सकती हैं
- रोने वाले बच्चों के लिए “स्मार्ट पालना”
- नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ एम्सटर्डम की खोज
- रोते हुए बच्चे को अपने आप चुप कराने में सक्षम
- बच्चे को कई तरह की नई आवाजें सुनाएगा, हिलाएगा और स्वैडल भी करेगा
- स्वैडल – बच्चे को तौलिए से चारों तरफ से लपेटना
- तर्क है कि इससे बच्चे को सोने में मदद मिलती है
- स्वैडल – बच्चे को तौलिए से चारों तरफ से लपेटना
- बच्चे को कई तरह की नई आवाजें सुनाएगा, हिलाएगा और स्वैडल भी करेगा
- मात्र एक चिप में पूरी लैब
- अमेरिकी उर्जा विभाग के लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी के शोधकर्ताओं की खोज
- 3D प्रिंटेड ऑल लिक्विड डिवाइस
- वैज्ञानिकों के अनुसार पूरी लैब इस छोटी सी डिवाइस में समाहित है और इससे कई तरह के काम लिए जा सकते है। इसके अलावा इसका कई बार उपयोग भी किया जा सकता है। इस डिवाइस को माँग के अनुसार कई तरह की जटिल केमिकल रिएक्शन के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है।
- शोध टीम के नेतृत्वकर्ता ब्रेट हेल्स के मुताबिक इस छोटी सी लैब में ड्रग का सेवन करने वाले व्यक्ति की जॉंच की जा सकती है साथ ही कार्बनिक बैटरी के लिए सामग्री भी बनाई जा सकती है।
साभार– दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 30 अप्रैल 2019