- क्या है आइपीओ
- IPO = Initial Public Offering
- परिभाषा – किसी कंपनी द्वारा पूँजी जुटाने के उद्देश्य से पहली बार अपने शेयरों को सार्वजनिक रुप से बेचे जाने की प्रक्रिया को आइपीओ कहते हैं।
- आइपीओ लाने से पहले उस कंपनी को प्राइवेट माना जाता है क्योंकि उसमें बहुत कम निवेशक हिस्सेदार होते हैं और वे निवेशक आम तौर पर कंपनी के संस्थापक, उनके रिश्तेदार, मित्र, वेंचर कैपिटलिस्ट और एंजल निवेशक होते हैं।
- आइपीओ लाने के बाद उस कंपनी से व्यक्तिगत एवं संस्थागत निवेशक जुड़ते हैं और उस कंपनी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का दर्जा प्राप्त होता है तथा शेयर बाजार के माध्यम से उस कंपनी के शेयरों की खरीद–बिक्री की जा सकती है।
- एक प्राइवेट कंपनी के मालिक को बहुत सी वित्तीय और लेखा संबंधी जानकारियाँ घोषित करने की आवश्यकता नहीं होती किंतु पब्लिक कंपनियों को वित्तीय और लेखा संबंधित जानकारियाँ नियामक संस्थाओं को प्रस्तुत करनी ही पड़ती है।
- भारत में आइपीओ लाने के लिए SEBI में पंजीकरण कराना पड़ता है और NSE तथा BSE पर सूचीबद्ध होने के लिए आवश्यक शर्तों का अनुपालन अनिवार्य होता है।
- आइपीओ लाने के लिए 10 करोड़ के minimum paid-up capital की आवश्यकता होती है।
- आइपीओ जाने के लिए कंपनी को सबसे पहले मर्चेंट बैंकर नियुक्त करना पड़ता है जो कंपनी की अहम जानकारियों से युक्त एक DHRP तैयार करता है।
- सेबी की मंजूरी के बाद आइपीओ को सार्वजनिक किया जाता है और कंपनी अपने आइपीओ का प्राइस तय करती है।
- तीन दिन तक कंपनी के शेयर सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होते है।
- निर्धारित मात्रा से अधिक शेयरों के सब्सक्रिप्शन होने पर आइपीओ को ओवरसब्सक्राइब्ड माना जाता है।
- गेंहूँ पर सीमा शुल्क 40 प्रतिशत
- इस साल गेंहूँ के रिकॉर्ड उत्पादन को देखते हुए आयात पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सीमा शुल्क को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है।
- उद्देश्य – रिकॉर्ड उत्पादन की सूरत में आयात के कारण घरेलू बाजार को कीमतों के दबाव से मुक्त रखने के लिए
- इस साल कुल उत्पादन पिछले वर्ष के 9.97 करोड़ टन के सापेक्ष 10 करोड़ टन की मात्रा पार कर जाने की उम्मीद है।
- कृत्रिम पेप्टाइड से अल्जाइमर का इलाज संभव
- अल्जाइमर – बड़ी उम्र में होने वाली दिमागी बीमारी, जिसमें व्यक्ति की याद्दाश्त कमजोर हो जाती है
- कारण – दिमाग में एमलॉइड बीटा प्रोटीन का जमना
- अमेरिकी की University of Washington के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित तथा अल्जाइमर के कारक प्रोटीन को निशाना बनाने में सक्षम कृत्रिम पेप्टाइड
- यह कृत्रिम पेप्टाइड एमलॉइड बीटा प्रोटीन के जमने की शुरुआती प्रक्रिया को ही रोक देता है।
- पेप्टाइड– अमीनो एसिड की श्रृंखला
- SCO के रक्षामंत्रियों का सम्मेलन
- आयोजन स्थल – किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक
- भारत की प्रतिनिधि – रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण
- एजेंडा – क्षेत्र में उभरती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर सदस्य देशों में रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर विचार
- भारत 2017 से इस समूह का पूर्णकालिक सदस्य है
- SCO की स्थापना 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन के दौरान रुस, चीन, किर्गिस्ताान गणराज्य, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपतियों द्वारा की गई थी
नोट – आज की सामयिकी में कुछ abbreviations का प्रयोग किया गया है। हम अपेक्षा करते हैं कि आप उन शब्दों से परिचित हों और कमेंट के माध्यम से उनके बारे में बताएँ।
साभार– दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 29 अप्रैल 2019