आखिर नवाबी है क्या चीज
आज किसी ने कहा कि नवाबी इंसान के रगों में होती है, पैसों में नहीं। मगर ऐसे तो कोई भी नवाबी खून चढ़वा कर नवाब बन जाए और मूल “खून वाले नवाबों” के वंश का अस्तित्व ही न बचे। फिर एक बात और है कि अगर खून ही नवाब होने का मूल है तो फिर नवाबों के घर नालायक औलादें कैसे पैदा हो गईं? दूसरी तरफ नवाब शब्द को अक्सर royal शब्द से जोड़ा जाता है तो अगर royal होना ही नवाब होने का संकेत है तो फिर उन्हें क्या कहें जो झूठी शान को maintain रखने के लिए कर्ज के बोझ में ऐसे डूबे कि सड़क पर आने को मजबूर हो गए। मेरी समझ से तो वास्तविक नवाबी इंसान के व्यवहार में दिखती है, साहब! ये बात और है कि नवाबी की परिभाषा भी सबकी अलग अलग होती है।